बक्सर पहुंचे पूर्व CM जीतन राम मांझी, कहा – 1-2 पैग शराब सेहत के लिए अच्छा
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | पूर्व मुख्यमंत्री बिहार सह सभापति जीतन राम मांझी बुधवार को बक्सर पहुचे| उन्होंने शराबबंदी कानून के पुनः संशोधन पर जोर दिया है|
मीडिया के सामने देश के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर शराब बंदी पर बड़ी बात कह दी।उन्होंने कहा कि शराब पीना बुरी बात नही नही है लेकिन अत्यधिक मात्रा में शराब पीना हानिकारक है।जिसके चपेट में अत्यधिक हमारे विरादरी के लोग आ जाते है।उन्होंने कहा कि शराब बंदी कानून में कई बार संसोधन हो चुके है।आगे भी इसमें सनोधन होने चाहिए।क्यो की इस बात को मेडिकल साइंस भी मानती है कि शराब एक दो पैग लेने में कोई हर्ज नही बल्कि फायदेमंद है।
उन्होंने यह भी कहा कि वह स्वयं उस घर से आते हैं जहां चुलाई शराब बनाई जाती थी हालांकि, अब उनके होठों तक कभी शराब नहीं आई है।यह पूछे जाने पर कि वह सरकार में रहकर ही सरकार के फैसले का विरोध कैसे कर सकते हैं तो उन्होंने कहा कि मतभेद हो सकता है लेकिन, आपस में कोई वैमनस्य अथवा मनभेद नहीं है।सरकार का हर फैसले का सम्मान करते हुए उस पर विचार विमर्श दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि शराब तस्करी में युवा ही नही युवतियां भी सामिल है।कई बार पटना जंक्शन पर शराब के साथ पकड़ी गई।जिन्होंने बताया कि एक हफ्ते में तस्करी से अच्छी कमाई हो जाती है। साथ ही कहा कि जैसे जैसे इसपर कड़ाई की जाती है।वैसे वैसे तस्करी भी बढ़ रही है।कभी दवाई में, सब्जी में,कंटेनर में तरह तरह जुगाड़ लगाकर शराब की तस्करी की जा रही है।लेकिन मुख्यमंत्री गांधी जी के विचार धारा को मानते है कि गांधी जी शराब से नफरत करते थे।हम भी बिहार में शराबबंदी को सफल बना कर रहेंगे।हमारा मानना है कि इसपर बंदी के प्रयास से ज्यादा जागरूकता जरूरी है।