बनारपुर में बाढ़ पीड़ित महिलाओं ने पूर्व जिला पार्षद से सुनाई व्यथा

बक्सर अप टू डेट:गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से चौसा प्रखंड में भी निवासियों का परेशानी बढ़ने लगी है। बाढ़ से सबसे पहले प्रभावित होने वाला क्षेत्र बनारपुर है।
गोला से होकर गुजरने वाली मोहनिया मार्ग जलमग्न हो गया है।जब बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बनारपुर में पूर्व जिला पार्षद बसंती देवी पहुंची तो पीड़ित महिलाओं ने अपना व्यथा बताने लगी।इस पर बसंती देवी ने कही कि मैं भी आपके बीच हूं। वह तत्काल प्रशासन से सहयोग का अपील की।इस पर अंचलाधिकारी द्वारा राहत सामग्री देने का आश्वासन दिया गया।
Advertisement







