मछली व्यवसायी लूटकांड का हुआ उद्भेदन, हथियार के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चौसा रेलवे स्टेशन के पास कुछ अपराधकर्मी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में एकत्रित हुए है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्र०पु०उपा० अमरनाथ के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। जिसमें पु०अ०नि० अमित कुमार थानाध्यक्ष बक्सर (मु०). पु०अ०नि० राजेश मालाकार प्रभारी डी०आई०यू० शाखा, पु०अ०नि० राहुल थानाध्यक्ष इटाढी, पु०अ०नि० रजीत कुमार डी०आई०यू० शाखा, प्र०पु०अ०नि० संजीत कुमार शर्मा बक्सर (मु0) थाना प्र०पु०अ०नि० चंचल कुमार महथा बक्सर (मु0) थाना, प्र०पु०अ०नि० प्रियंका कुमारी बक्सर (मु0) थाना एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये चौसा रेलवे स्टेशन के पास पहुँचे तो छापामारी टीम को देखकर कुछ लोग भागने का प्रयास करने लगे जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर तीन व्यक्तियों को हरवे-हथियार के साथ घटनास्थल से पकड़ा गया।
पकड़ाये व्यक्तियो द्वारा 8 जुलाई 22 को बक्सर (मु0) थानान्तर्गत कमहरियों गाँव के पास चौसा-बक्सर मेन रोड पर मैजिक वाहन पर जा रहे मछली व्यवसायी को मोटरसाईकिल से ओभरटेक कर पिस्टल का भय दिखाकर चालीस हजार रूपया लूट लेने की बात बताया है।
पूछताछ के कम में पकड़ाये व्यक्तियों द्वारा 03 अगस्त 22 को उतरप्रदेश के गहमर थाना क्षेत्र से सी०एस०पी० संचालक से डेढ लाख रूपया, पॉस मशीन एवं बैंक का कागजात मारपीट एवं पिस्टल का भय दिखाकर लूट लेने की बात बताया है। जिसमे से 20,000/ रूपया, पॉस मशीन एवं बैंक का कागजात बरामद किया गया है।
गिरफ्तार व्यक्तियो में रामबाबु महतो, ज्योति प्रकाश कुशवाहा, रवि कुमार, मृत्युजय कुमार कुशवाहा, दिव्यांशु कुमार यादव और सन्नी कुमार है तथा उनलोगों के पास से दो पिस्टल, एक देशी कटटा, दस जिन्दा कारतूस, तीन एन्ड्रायड मोबाईल, एक मोटरसाईकिल, एक पॉस मशीन, लूटी गयी कुल बीस हजार रूपया और बैंक का अन्य कागजात बरामद हुआ है।