पहले पत्नी की हत्या की फिर ट्रेन के आगे कूद युवक ने किया आत्महत्या, टुथ पेस्ट की रैपर पर लिखा था सुसाइड नोट
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- कैमूर जिले के नुआंव थाना के महरथा गांव निवासी जयहिंद राम (30) का शव UP के दिलदारनगर में किसी ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो युवक के पैंट से सोसाइटी नोट मिला जिसमें युवक ने लिखा था मैं आजाद हो गया हूँ।मेरे शव को मेरा भगवान देखेगा।नोट में भाई व साला का नंबर भी लिखा था।
पुलिस ने भाई की नंबर पर संपर्क कर घटना की जानकारी दी।दोपहर बाद स्वजनों के पहुँचने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।थाना निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि युवक के पास से मिली सोसाइट नोट के अनुसार वह रात में किसी ट्रेन से कूद कर आत्महत्या कर लिया।कारण सिर में चोट लगने से मौत हो गयी।घटना की जानकारी कोचस पुलिस को भी दी गई।
20 मार्च को गला दबा पत्नी की कर दी थी हत्या
बीते 20 मार्च को जयहिंद अपनी पत्नी का गला दबा हत्या कर दिया था।मृतका पिंकी देवी रोहतास जिले के कोचस ने अपने नानी के घर इलाज के लिए गई थी।
जहां उसका पति जय हिंद राम 4 दिन पूर्व ही आया था। और दोनो के बीच सोमवार को झगड़ा हुआ । जिससे गुस्से में आकर पिंकी देवी के पति जयहिंद राम ने गमछे से पिंकी देवी की गला घोटकर हत्या कर दी।हत्या करने के बाद जय हिंद राम मौके से फरार हो गया।जिसको लेकर मृतक महिला के पिता विनोद राम ने कोचस थाने में इसके खिलाफ FIR दर्ज कराई थी।जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी।
2016 में दोनो की धूमधाम से हुई थी शादी
विदित हो कि वर्ष 2016 में बक्सर जिले के हंकारपुर निवासी विनोद राम ने बड़े अरमान के साथ अपनी बेटी पिंकी देवी की शादी धूमधाम के साथ कैमुर जिले के महरथा गांव के रहने वाले जय हिंद राम पिता -श्याम नारायण राम के साथ किया था। तभी से जय हिंद राम अक्सर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था।जिसको लेकर ग्रामीणों के सहयोग से कई बार सामाजिक स्तर पर समझौता भी किया गया था।बावजूद इसके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया।वही तबियत ठीक नही रहने के कारण 20 दिन पहले पिंकी अपने ननिहाल जाकर अपना ईलाज करा रही थी।जहां कुछ दिन बाद उसका पति भी पहुंच गया।
रेल थाना निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया की घटना बुधवार की सुबह की है। 30वर्षीय जयहिंद राम का शव बाईपास रोड रेलवे क्रासिंग से कुछ दूरी पर डाउन रेल पटरी किनारे मिला।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पॉकेट से मिले सुसाइड नोट से यह लगता है कि यह किसी ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या कर लिया है।इसकी जनकारी बिहार के रोहतास जिला स्थित कोचस थाना की पुलिस को भी दे दिया गया है।