सरकारी जमीन पर कब्जा को लेकर फायरिंग, पुलिस पर पर बनाया निशाना,6 गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़,धनसोई | धनसोई थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में सरकारी जमीन कब्जे के लिए असमाजिक तत्वों द्वारा गांव में दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फयरींग बात सामने आई ही।इतना ही नही सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी गोली दागने का प्रयास किया गया।
पुलिस द्वारा जमीन पर कब्जा को लेकर बदमाशो की जुटान करने वाले लक्ष्मण राम समेत आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से एक लोडेड कट्टा, एक आटो और दो बाइक भी पुलिस ने जब्त की है। इस दौरान दो लोग बाइक लेकर भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। सभी अपराधी दूसरे जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं और उनका MCC से साठगांठ होने की संभावना जताई जा रही है।
हालांकि पुलिस अभी पकड़े गए लोगो के बारे में कुछ जनकारी नही दे रही है।मंगलावर की शाम तक धनसोइ थाने में सदर DSP और इटाढ़ी थाना की पुलिस पहुंच पूछताछ में लगी हुई है।इस बाबत पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि इसी गांव के लक्ष्मण राम उर्फ माना राम ने लोगों का जुटान किया था। वह एक भूमि पर कब्जे के फिराक में है, जो सरकारी है। लेकिन, ग्रामीण उसका विरोध कर रहे हैं। लोगों में भय पैदा करने के लिए उसने असामाजिक लोगों को एकत्र किया था। लेकिन, पुलिस ने उसके मनसुबे पर पानी फेर दिया।
थानाध्यक्ष कमल नयन पाण्डेय ने बताया कि पुलिस की टीम गश्ती पर निकली हुई थी। इसी दौरान सूचना मिली कि बभनवालिया गांव में लक्ष्मण राम उर्फ माना राम के घर में कुछ संदिग्ध लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है और वे लोग जमीन पर कब्जा जमाने के लिए खून खराबे की नीयत से इकठा हुए है।