शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, जलकर सब कुछ राख

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- शहर के नालबंद टोली में बुधवार की रात अचानक आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया। दुकान में आगे ग्राहक समान ले रहे थे, पीछे की हिस्से में अचानक धुंआ और आग निकलने से दुकनदार और ग्राहक दोनो दुकान छोड़ इधर उधर भागने लगे । स्थानीय लोगो द्वारा आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन आग और विकराल रूप पकड़ते जा रही थी। जिससे दुकान में रखी सामने धुंधु कर जलकर समाप्त हो हो गई। स्थानीय ग्रामीणों और दमकल की मदद से दो घण्टे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पाया गाया। घटना शार्ट सर्किट की वजह से हुई।ads buxar

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के नालबंद टोला के स्थानीय निवासी सतीश झा किराना की दुकान चलाते हैं। बुधवार की रात 9 बजे ग्राहक को समान दे रहे थे। तभी समान ले रहे ग्राहक दुकान में पीछे की हिस्से में धुंआ और आग की लपटें चिल्लाने लगा जिसपर दुकानदार और ग्राहक इधर उधर भागने लगे।

वही आवाज सुन आसपास के लोग और दुकनदार मिलकर आग बुझाने और दुकान का समान निकलाने का प्रयास करने लगे वही सूचना पर पहले दमकल की छोटी वाहन उसके बाद बड़ी वाहन को मंगा 2 घण्टे बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस आग लगी में कोई हताहत नही हुआ लेकिन दुकानदार का 2 लाख से ऊपर समान जलकर राख होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

सूचना मिलने पर दल बल के साथ घटना स्थल पर नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकारभी पहुंच हुए थे। उन्होंने बताया कि इस आगलगी में कोई हताहत नही हुआ है, हालांकि दुकनदार को काफी नुकसान हुआ है। बताया गया कि कुछ दिन पहले ही दुकान का उद्घाटन हुआ था।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!