कबाड़ी दुकान में लगी आग, धू धू कर जल गया सारा समान
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | आदर्श नगर थाना क्षेत्र के ज्योतिचौक के समीप तड़के सुबह एक कबाड़ी की दुकान में आग लगा गई l आग लगने से पुरे क्षेत्र में धुआ धुआ हो गया| आसपास के लोगो को भी चिंता सताने लगी थी|
![buxar ads](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-05-at-3.56.12-PM.jpeg)
मिली जानकारी के अनुसार सुबह ट्रांसफॉर्मर पर बंदर के कूदने की वजह से दो तारों के आपस मे टकरा जाने से शॉर्ट सर्किट हो गया| जिससे उठी चिन्गारी कबाड़ी की दुकान मे जा गिरा| जिससे कि कबाड़ी दुकान मे आग लग गई l देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और दुकान धूं धूं कर जलने लगा हालंकि मौके पर सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया| लेकिन आग से दुकान जलकर खाक हो चुका है l
Advertisement
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2023/12/153-1024x1024.jpg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2020-07-12-at-9.37.18-AM-1024x440.jpeg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-08-30-at-12.41.50-PM.jpeg)