बेटी की आत्मा को न्याय दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा है पिता
बक्सर अप टू डेट न्यूज़,सिमरी | बेटी की आत्मा को न्याय दिलाने के लिए दर-दर एक पिता भटक रहा है। मृतक के परिजनों को आवेदन बदलने का दबाव दिया जा रहा है। राजनीतिक प्रभाव में आकर थानेदार ने घटना के 5 दिन बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की तो पीड़ित ने एसपी के पास पहुंच शिकायत की है।
इस पर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कर करवाई का आश्वासन दिया है। विवाहिता को ससुराल वालों दहेज के लिए काफी प्रताड़ित किया। पेट मे बच्चा होने के बाद भी मारा पीटा जा रहा था। बच्चे के जन्म देने के बाद से ही उसकी हालत बिगड़ती गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी सूर्यदेव उपाध्याय पिता स्व० श्यामसाखा उपाध्याय द्वारा बताया गया कि अपनी पुत्री अंजू देवी की शादी 21 मई 2021 को हिन्दू रिति रिवाज के धूमधाम से बक्सर जिले के नियाजीपुर निवासी अवध बिहारी पाठक के पुत्र प्रमोद कुमार पाठक से की गई थी।
शादी के समय से ही पति प्रमोद कुमार पाठक एंव उसके भाई विनोद पाठक, पिता अवध बिहारी पाठक एंव सास पूष्पा देवी गोतीनी रिंकु देवी दहेज में बुलेट मोटर साइकिल सोने के ब्रासलेट की माँग अंजू देवी से करने लगे। जिसे देने से मायके वालों द्वारा असमर्थता जताई गई। जिसको लेकर अंजू देवी को मारा पीटा जाने लगा और कई प्रकार का प्रताडना ससुराल वालों द्वारा दिया जाने लगा।
शादी के कुछ महीने बाद बेटी गर्भवती हो गई। पेट मे बच्चा रहने पर भी उसको नही बख्सा उसे लगातार मारा पीटा जा रहा था। जिसके कारण समय से पहले ही डिलेवरी पेन शुरू हो गया । जिसे ससुराल वाले डुमरांव हॉस्पिटल में भर्ती करा कर भाग गए। सूचना पर मायके के लोगो ने पहुंच पैसा दे बेटी का डिलेवरी कराने के बाद ईलाज शुरू कराया। लेकिन उसकी हालत दिनपर दिन बिगड़ती ही जा रही थी ।
इस पर डाक्टरों की सलाह पर उसे बनारस बीएचयू में भर्ती कराया जहां ईलाज के दौरान 4 जुलाई को उसकी मौत हो गई। लेकिन कोई ससुराल वाला उसका शव लेने भी नही पहुंचा।