किसान राष्ट्र और समाज के विकास में बाधक नहीं : पवन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़,चौसा | एसटीपीएल भूमि अधिग्रहण मुआवजा को लेकर किसानों पर हुई बर्बर कार्रवाई को भारतीय किसान संघ कड़ी निंदा करता है। किसानों से पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए बनारपुर पहुंचे भारतीय किसान संघ के दक्षिण बिहार के प्रांत महामंत्री पवन कुमार ने उक्त बातें कही।
हजारों एकड़ किसानों की जमीन लेकर देश के विकास के नाम पर कुछ अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी जेबें गरम कर रहे हैं। इसमें व्याप्त भ्रष्टाचार एवं हो रही अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है। देश के किसान कभी भी राष्ट्र और समाज के विकास में बाधक नहीं बल्कि अग्रणी पंक्ति में खड़े होकर सहायक बनते हैं। लेकिन दुर्भाग्य पूर्ण यह है कि देश के अन्नदाता को ही विकास का बाधक बताकर तरह तरह के जुल्म ढ़ाए जा रहा है।
सच्चाई यह है कि भूमि अधिग्रहण से कितने ही किसान भूमिहीन हो चुके हैं। उनके विषय में नहीं सोचकर उनको भांति -भांति से प्रताड़ित किया जा रहा है। भारतीय किसान संघ बिहार सरकार के उदासीन एवं गैर जिम्मेदाराना व्यवहार से चकित हैं। उचित और त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हूं ताकि ससमय उचित न्याय किसानों को मिल सकें।