पुलिस और अपराधियों के बीच घंटों चली मुठभेड़, 4 गिरफ्तार
कई राउंड फायरिंग के बाद दबोचे गए चार अपराधी, एक फरार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | अपराधियों और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में चार अपराधियों को हिरासत में ले लिया गया है। घटना को अंजाम देने के लिए जुटे अपराधियों को जब पुलिस पकड़ने गई तो पुलिस के साथ अपराधियों का मुठभेड़ हो गया जहां दोनों तरफ से जमकर गोलियां चलने लगी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस ने किसी तरह अपराधियों को घेर लिया और 4 अपराधियों को पकड़ लिया जबकि एक अपराधी गोली चलाते हुए भागने में सफल रहा।
पुलिस ने सभी अपराधियों की तलाशी ली तो उनके पास से एक पिस्टल, दो कट्टा, सात कारतूस, दो बाइक और दो मोबाइल बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस चारों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों के निशानदेही पर छापेमारी कर रही है। सभी गिरफ्तार अपराधी राजपुर थाना क्षेत्र के डेहरी गांव का रहने वाला विकास राय, सखुवाना का रहने वाला रोहित यादव, हरिशंकर सिंह और त्रिलोचनपुर का रहने वाला नितेश यादव बताया जाता है। जबकि फरार अपराधी डेहरी का रहने वाला उपेंद्र पासवान बताया जाता है। उक्त बातें सदर एसडीपीओ गोरख राम ने मंगलवार को एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही।
एसडीपीओ गोरख राम ने बताया कि सोमवार की शाम राजपुर थानाध्यक्ष युसूफ खान को सूचना मिली कि संगराव डेरा के शिव मंदिर पर कुछ अपराधी जुटे हुए है। उनके पास हथियार है और किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। राजपुर थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना एसपी नीरज कुमार सिंह को दी। सूचना मिलते ही एसपी ने राजपुर थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी, डीआईयू प्रभारी राजेश मालाकार, रंजीत कुमार और संजय पासवान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।
इसके बाद टीम ने संगराव यादव के डेरा पर छापेमारी की, जहां पांच व्यक्ति बाइक लेकर खड़े थे। जैसे ही अपराधियों ने पुलिस को देखा तो सभी अपराधियो ने पुलिस पर फायरिंग करने लगें। फायरिंग होता देख पुलिस पीछे हटी और पुलिस ने भी फायरिंग शुरू की, जहां दोनों तरफ से जमकर गोलियां चलने लगी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गई। इसके बाद किसी तरह पुलिस धीरे-धीरे अपराधियों को चारों तरफ से घेरने में कामयाब हुई और फायरिंग करते हुए नजदीक पहुंची। इसी बीच एक अपराधी उपेंद्र पासवान पुलिस पर गोलियां बरसाते हुए भागने में सफल रहा। वहीं पुलिस ने चारों तरफ से घेरकर चार अपराधी विकास राय, रोहित यादव हरिशंकर सिंह और नितेश यादव को गिरफ्तार कर लिया।