शराब तस्करों और पुलिसकर्मियो के बीच मुठभेड,हथियार के साथ 2 गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़, डुमरांव | शनिवार रात नैनिजोर ओपी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव के दियारा इलाके में शराब तस्करों और पुलिसकर्मियो के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में नैनिजोर के थानाध्यक्ष बाल-बाल बच गए। पुलिस द्वारा भी जवाबी हमला किया गया लेकिन किसी शराब तस्कर को भी गोली नहीं लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार नैनीजोर ओपी थाना की पुलिस रात्रि गश्ती अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि शराब तस्कर गंगा के रास्ते उत्तर प्रदेश से शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए जगह पर जाल बिछाया। लेकिन पुलिस को देखते ही तस्कर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। एक गोली थानाध्यक्ष के काफी करीब से गुजरी। तत्काल पुलिस कर्मियों ने पोजीशन ले जवाबी हमला किया। पुलिस के जवाबी हमले से तस्करों के हौसले पस्त हो गए तथा वे भागने पर मजबूर हो गए।
पुलिस ने भाग रहे तस्करो में दो को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान नैनीजोर के सुंदर टोला निवासी उदय ठाकुर पिता संजय ठाकुर तथा बगेन थाना क्षेत्र के बरूहा के आनंद शर्मा पिता स्व धनीलाल शर्मा के रूप में हुई है। इनके पास से दो लोडेड देसी कट्टा, सात करतुस तथा चोरी की तीन बाइक बरामद हुआ है। गिरफ्तार तस्करों के निशानदेही पर पुलिस टीम पर गोलीबारी में शामिल अन्य शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।