मोदी हटाओ देश बचाओ कार्यक्रम के तहत PM मोदी का पुतला दहन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नगर के स्टेशन रोड स्थित अंबेडकर चौक पर सोमवार को दोपहर बाद मोदी हटाओ देश बचाओ कार्यक्रम के तहत किसानों की समस्याओं को लेकर एनएसयूआई के छात्र नेता ईशान त्रिवेदी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।
पुतला दहन के पश्चात ईशान त्रिवेदी ने कहा की केंद्र की एनडीए सरकार ने पिछले 7 सालों में करीब 11 लाख करोड़ रुपये के लोन माफ किए हैं, जो यूपीए सरकार के तुलना में 5 गुना कम है। वही किसानो के कर्ज माफी और MSP के मुद्दे पर मोदी सरकार मौन धारण किये हुए है। प्रधान मंत्री के पास किसानों से मिलने का वक्त नहीं है।
पुतला दहन के दौरान सौरभ मिश्रा, गणेश सिंह, अनुज उपाध्याय, अभिषेक सिंह, रजक कुमार पंडित, मोहित पाठक, अभिषेक उपाध्याय, हैप्पी कुमार, टनटन कुमार, राज मिश्रा, मनीष कुमार, हरिओम पांडे और भी कई NSUI कार्यकर्ता उपस्थित रहे।