मिस बिहार ब्यूटी बनी डुमरांव की बेटी दिव्या

बक्सर अप टू डेट न्यूज़:बिहार की युवा प्रतिभाओं ने एक बार फिर राज्य का नाम रोशन किया है। इसी कड़ी में डुमरांव की दिव्या ने आई ग्लैम की ओर से पटना में आयोजित मिस बिहार ब्यूटी चैंपियनशिप 2025 में अपनी छाप छोड़ी। इस प्रतियोगिता में दिव्या को मिस बिहार सेकेंड रनर-अप के सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्होंने अपनी अद्वितीय कला और आकर्षक व्यक्तित्व के बल पर दो विशेष उपाधियाँ मिस टैलेंटेड और मिस फोटोजेनिक भी हासिल कीं।
18 वर्ष की उम्र में दिव्या ने यह उपलब्धि हासिल कर साबित कर दिया कि यदि मेहनत और आत्मविश्वास साथ हो, तो सपनों को वास्तविकता में बदला जा सकता है। वर्तमान में वह 12वीं की छात्रा हैं और पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग की दुनिया में भी अपना भविष्य तलाश रही हैं। दिव्या के पिता वशिष्ठ सिंह विद्युत विभाग में कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता रुबी देवी गृहिणी हैं। पारिवारिक सहयोग और अपनी लगन के बल पर दिव्या ने इस मुकाम तक का सफर तय किया है।
दिव्या का कहना है कि उन्हें बचपन से ही मॉडलिंग में रुचि रही है। वह बिहार की संस्कृति और परंपराओं को नई पहचान दिलाने की चाहत रखती हैं। इसी उद्देश्य से उन्होंने इस क्षेत्र में कदम रखा और आज मंच पर अपनी चमक बिखेर रही हैं।
सेकेंड रनर-अप का सम्मान मिलने के बाद दिव्या ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आई ग्लैम चैंपियनशिप में भाग लेने से उनका आत्मविश्वास पहले से कहीं अधिक मजबूत हुआ है। उन्होंने यह संदेश भी दिया कि हर बच्चें की अपनी रुचि और प्रतिभा होती है। यदि कोई अपनी रुचि को पहचानकर पूरी तन्मयता, लगन और समर्पण से उसमें कार्य करे तो सफलता निश्चित ही उसके कदम चूमती है।
इस प्रतियोगिता में बिहार के अलग-अलग जिलों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच दिव्या ने न केवल अपनी सुंदरता बल्कि अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास के बल पर निर्णायक मंडल को प्रभावित किया।
डुमरांव की धरती से निकलकर दिव्या ने यह उपलब्धि हासिल की है, जो न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे जिले और राज्य के लिए गर्व का विषय है।
वीरेंद्र कश्यप
चौसा







