DPO का हुआ तबादला, केसठ व नावानगर को मिले नये डीपीओ
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | पंचायती राज विभाग ने 104 डीपीओ का तबादला किया है। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों के तबादले की लिस्ट भी विभाग ने जारी कर दी है। सभी पदाधिकारियों को अविलंब योगदान करने की अधिसूचना भी जारी की गयी है।

जिनमें नालंदा निवासी सूर्य शेखर शर्मा का तबादला बिक्रम किया गया है वही भोजपुर के अनूप कुमार सिंह रोहतास के अकोढीगोला भेजे गये हैं। जबकि पटना निवासी संजय कुमार का तबादला भोजपुर के चरपोखरी किया गया है जबकि शेखपुरा के अवनीत कुमार गढ़पुरा (बेगूसराय) भेजे गये हैं। वही ओमप्रकाश, दीपक प्रसाद, शशि रंजन कुमार और चंदन कुमार मुख्यालय भेजे गये हैं।
साथ ही भोजपुर निवासी श्याम बहादुर प्रसाद का तबादला नावानगर (बक्सर) तथा सुनील कुमार रजक का तबादला केसठ किया गया है।
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ के whatsapp ग्रुप से जुड़े
Advertisement


