लापता युवक मामले की जांच के लिए पहुंची डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बीते 11 जनवरी को जिले के नोनियापुरा गांव से लापता हुए ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव निवासी रविरंजन पाठक उर्फ मूसन पाठक का पता लगाने के लिए पुलिस ने एसएफएल टीम व डॉग स्क्वायड का सहारा लिया है। रविवार की रात कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नोनियापुरा स्थित आरोपी मनू बिंद के घर पटना से आई एसएफएल की टीम पहुंची तथा कई साक्ष्यों को अपने साथ फॉरेंसिक जांच के लिए ले गई। जबकि डिहरी से आए डॉग स्क्वायड की टीम भी उसके घर का मुआयना की। लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
फारेंसिक टीम ने आरोपी के घर के दीवार में सटे बाल, जमीन पर गिरे खून के छींटे को जांच के लिए अपने साथ ले गई है। वहीं सोमवार को डॉग स्क्वायड टीम डिहरी से पहुंचे पहले लापता व्यक्ति के जैकेट स्वान दस्ता को दिया गया उसके बाद आरोपी के घर से निकल कर कुत्ता पूरब दिशा में नोनियापुर गांव के तरफ गया वहां से खोजी कुत्ता फिर वापस आरोपी के घर पर आया लेकिन कुछ भी सुराग नहीं मिल पाया। खोजी कुत्ते को आरोपी के घर के 500 मीटर के दायरे में घुमाया गया, इसके बाद उसे लौटा लिया गया।
इसके साथ हीं डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार,सब इंस्पेक्टर रवि कुमार कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार सहित पुलिस बल के मौजूदगी में घटना स्थल के कोने कोने की तलाशी ली गई ताकि कुछ हाथ लग सके। लेकिन पुलिस न तो परिजनों से ही कोई ठोस जानकारी ले सकी है और न ही उसके घर से कुछ ठोस साक्ष्य ही हासिल कर पाई है। जिस कारण पुलिस अभी हवा मेें ही तीर चलाने जैसा काम कर रही है।
बता दें कि ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी 41 वर्षीय रविरंजन पाठक उर्फ मूसन पाठक 11 जनवरी को अपने घर से यह बोलकर निकला था कि मैं नोनियापुरा मनू बिंद के घर अपने रूपयों का तगादा करने जा रहा हूं। लेकिन उसके बाद वह लौट कर घर नहीं आया। परिजनों ने 13 जनवरी को इस मामले में ब्रह्मपुर थाने में एफआईआर दर्ज करया।
इस मामले में डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने कहा की जांच की जा रही है। आरोपी के परिजनों से पूछताछ की गई है। डॉग स्क्वायड तथा फॉरेंसिक टीम का सहारा भी लिया गया है। जल्दी ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।