सर्दी के चलते DM का आदेश, 20 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिले में शीत लहर और ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। शीत लहर के कारण जिलाधिकारी ने एक बार फिर स्कूलों का अवकाश बढ़ाया है।
जिला के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में वर्ग 08 तक शैक्षणिक गतिविधियों पर लगाये गये प्रतिबंध को दिनांक 20 जनवरी 2024 तक विस्तारित हुआ है । वर्ग 09 के उपर के कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियों पूर्व के आदेश के अनुरूप पूर्वाह्न 10:00 बजे से एवं अपराह्न 3:30 बजे के पश्चात प्रतिबंधित रहेगी। मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा हेतु पर्याप्त सावधानी के साथ विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा।
सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक / शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय में पूर्व के भॉति प्रातः 9:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक अपने विद्यालय में उपस्थित रहेंगे तथा विद्यालयी / विभागीय कार्यों का निष्पादन करेगें।


