जदयू किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष की ट्रेन से कटकर मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | पवनी कमरपुर हाल्ट के पास मंगलवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से जदयू जिला किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष सह पवनी पंचायत के पूर्व मुखिया गिरिजा देवी के पति राम भजन सिंह कुशवाहा की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने शव को ट्रैक के पास से उठाकर पवनी खेल मैदान में रखा। घटना की सूचना मुफस्सिल थाना को दी गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
टहलने जाने के दौरान हुआ हादसा
घटना को लेकर गांव के बीडीसी सदस्य गांधी यादव ने बताया कि राम भजन सिंह कुशवाहा रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह टहलने गए थे। इसी दौरान वनी कमरपुर हाल्ट के पास ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर उनकी मौत हो गई। घटना के कुछ देर बाद खेत घूमने जा रहे गांव के लोग ने शव को ट्रैक के पास देखा। उनका सिर ट्रैक पर और शरीर झाड़ी में था। जिसकी जानकारी मिलते ही वहां काफी संख्या में भीड़ जुट गयी।
मृतक को लेकर आगे बताया कि वो 62 वर्षीय राम भजन सिंह कुशवाहा 10 साल पवनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पंचायत में जल जीवन हरियाणी पर बेहतर काम किया। इसके लिए उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया गया था। इसके अलावा वो जदयू के किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी थे।
घटना को लेकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि सूचना मिलने पर गस्ती टीम को भेजा गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।