विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | विशिष्ट दतक ग्रहण संस्थान बक्सर का उदघाटन जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा फीता काट कर किया गया। किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 (यथा संशोधित 2021) और दतक ग्रहण विनियमन 2017 (यथा संशोधित 2022) के प्रावधाननुसार गैर संस्थागत देखभाल अंतर्गत 0-6 वर्ष आयु वर्ग के वैसे अनाथ, परित्यक्त और अभ्यर्पित बालक जो जैविक माता-पिता से स्थायी रूप से अलग है एवं जिन्हें दतक ग्रहण के लिए विधिक रूप से मुक्त घोषित किया गया है।
वैसे सभी बालकों का दतक ग्रहण की प्रक्रिया के माध्यम से दतक माता पिता के सभी अधिकारों, विशेषाधिकारों और उतरदायित्वों सहित विधि पूर्ण भावी दतकग्राही अभिभावक संबंधी पुनर्वासन हेतु जिला अंतर्गत विशिष्ट दतक ग्रहण संस्थान का उदघाटन किया गया।
संस्थान के संचालनोपरांत बाल कल्याण समिति बक्सर के आदेशानुसार जिला अंतर्गत प्राप्त वैसे अनाथ, परित्यक्त और अभ्यर्पित बालक, जो कि जिला के बाहर आवासित है, उन बालकों का आवासन वर्तमान से विशिष्ट दतक ग्रहण संस्थान बक्सर में किया जायेगा। विशिष्ट दतक ग्रहण संस्थान बक्सर में 0-6 वर्ष आयु वर्ग, 1-3 आयु वर्ग एवं 3-6 आयु वर्ग के बालकों के लिए अलग कमरें चिन्हित है। कार्यालय कक्ष के साथ ही मनोरंजन एवं खेल कक्ष (पूर्व प्राथमिक शिक्षा), चिकित्सकीय देखभाल कक्ष, रसोई कक्ष, भंडार कक्ष, प्रसाधन, चलने एवं खेलने के लिए खुली जगह आदि की व्यवस्था है। संस्थान का संचालन राज्य दतक ग्रहण संशाधन अभिकरण बिहार पटना से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में जिला बाल संरक्षण इकाई बक्सर के द्वारा किया जा रहा है।
बाल देखरेख संस्थान के संचालन के लिए समन्वयक, सामाजिक कार्यकर्ता, अंशकालिक चिकित्सक, नर्स, छः आया, चौकीदार के पद सृजित है। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा शिशु विशेषज्ञ (चिकित्सक), पारामेडिकल, महिला गृह रक्षक बल की संबद्धता/प्रतिनियुक्ति से संबंधित अग्रेतर कार्रवाई हेतु सहायक निदेशक को निदेशित किया गया। साथ ही निदेशित किया गया कि संस्थान में आवासित बालकों का स्कूल पूर्व शिक्षा हेतु नजदीकी आँगनबाड़ी केन्द्र से संबद्धता सुनिश्चित की जायेगी। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा दतक ग्रहण से संबंधित संरचनाओं को सुदृढ करने तथा कानूनी दतक ग्रहण की जानकारी एवं प्रचार-प्रसार के संबंध में निदेशित किया गया।
वर्तमान में बाल कल्याण समिति बक्सर के आदेशानुसार टेड़की पुल डुमराँव, रसेन ग्राम राजपुर, पीर बाबा मजार दुधीपटटी तकिया सिमरी, ग्राम नेनुआ बक्सर, नगर थाना बक्सर के समीप जगमनपुर धनसोई थाना, हरौजा सिकरौल थाना, प्लेटफार्म नं0 01 रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन से प्राप्त कुल 08 बालिकाओं का स्थानांतरण उपरांत विशिष्ट दतक ग्रहण संस्थान बक्सर में शीध्र आवासन हेतु निदेशित किया गया।
गोद लेने के इच्छुक माता-पिता, भावी दतक ग्रहण अभिभावक द्वारा केयरिंगस वेबसाईट www.care.nic.in पर आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट एवं जन्म प्रमाण पत्रों में से किसी एक पहचान पत्र के साथ निबंधन किया जाना है तथा दतक ग्रहण हेतु आवश्यक दस्तावेजों को 30 दिनों के अंदर केयरिंगस पर अपलोड किया जाना है।
उदघाटन समारोह में सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई बक्सर, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग बक्सर, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई0सी0डी0एस0 बक्सर, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी बक्सर, सहायक कोषागार पदाधिकारी बक्सर, जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर एवं प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।