दशहरा को ले जिला प्रशासन का शहर में फ्लैग मार्च

बक्सर अप टू डेट न्यूज़। जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण माहौल में दशहरा पर संपन्न हो इसको लेकर कमर कस लिया है। जिला प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च नगर थाना से निकाला गया। फ्लैग मार्च निकालने का मुख्य उद्देश्य है के दशहरा पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जाए, वही गुंडे मवाली तथा लहरिया कट मोटरसाइकिल चालकों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। साथ ही प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग अभियान भी जारी है। जिसके कारण उपद्रवियों को किसी भी हाल में वातावरण बिगाड़ने का पुलिस मौका नहीं देगी।

bed buxar
विज्ञापन

आम लोग भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाए बक्सर जिला प्रशासन सदैव उनके साथ खड़ी है। प्रशासन ने लोगों से शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की है। सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क है। लोगों को अफवाहों से दूर रहने का आग्रह किया गया।

वही पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस पदाधिकारियों को मेले के दौरान कड़ी चैकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। छेड़खानी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च में जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस प्रशासन मौजूद रही।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!