धीरज कुमार बने बक्सर के नये अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बिहार सरकार ने बुधवार को 2 आईपीएस और 33 डीएसपी का तबादला कर दिया है। इसको लेकर गृह विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। औरंगाबाद की एएसपी और 2020 बैच की आईपीएस अधिकारी स्वीटी सहरावत को पटना एएसपी बनाया गया है। वहीं काम्या मिश्रा को सहायक पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग पटना भेजा गया है। काम्या मिश्रा 2019 बैच की आईपीएस हैं।
इसके साथ ही 33 डीएसपी का भी तबादला किया गया है। जिसमें नुरूल हक पुलिस उपाधीक्षक, विधि-व्यवस्था का पटना से तबादला कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिहारशरीफ, नालंदा भेजा गया है। वहीं रहमत अली,पुलिस उपाधीक्षक, विशेष कार्य बल, पटना से तबादला कर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर खगड़िया का जिम्मा सौंपा गया है। जबकि प्रवेन्द्र भारती, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात का पटना से तबादला कर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, मधेपुरा बनाया गया है। वही, धीरज कुमार को बक्सर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है|