भक्तों ने नम आंखों से दी मां दुर्गा को विदाई, उड़े अबीर-गुलाल

बक्सर अप टू डेट न्यूज़| जिलेभर में नौ दिनों तक मां की भक्ति में लीन पूजा समिति के सदस्यों ने वुधवार को नम आंखों से विदाई दी। अहले सुबह से ही महिलाओं ने मां दुर्गा का खोइंचा भरकर सुख, समृद्धि व मनौती मांगी। सुबह लगभग आठ बजे से ही पूजा समिति के सदस्या मां की मूर्ति के विसर्जन की तैयारी में लग गये थे। दिन के दस बजे के बाद मूर्तियों विसर्जन के लिए पंडाल से बाहर निकलने लगी।

bed buxar
विज्ञापन

शहर की सड़कों पर लोग मां के दर्शन के लिए खड़े थे। वहीं घरों के छतों से महिलाएं मां को नमन कर मंगल की कामना कर रही थी। ट्रैक्टर पर मां की मूर्ति रख पूजा समिति के सदस्य मां के जयकारे लगा रहे थे। एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाने के साथ ही मां के भजन पर सदस्य नाचते-गाते और ताली बजाते हुए समूह में चल रहे थे। शहर के नया बाजार, मेन रोड, पीपी रोड, गोलंबर, नेहरू नगर, सत्यदेवगंज, मुनिम चौक, गोला बाजार रोड, स्टेशन रोड, चीनी मील, अम्बेडकर चौक, पांडेयपट्टी समेत अन्य स्थलों पर भव्य पंडाल में मां की मूर्ति स्थापित की गई थी।

https://fb.watch/nUwSEqcQzn/?mibextid=9R9pXO

सभी पूजा समितियों के अध्यक्षों ने प्रशासन की ओर से सेंट्रल जेल के पास गंगा के किनारे बनाए गये जगह पर मूर्ति विसर्जन किया। सुबह से लेकर देर शाम तक मूर्ति विसर्जन का सिलसिला चलता रहा ।

भारी संख्या में पुलिस की तैनाती

मूर्ति विसर्जन के दौरान कहीं कोई झड़प या अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी। शहर के सिंडिकेट, गोलंबर, अम्बेडकर चौक, पुलिस चौकी, गंगा घाट, मुनिम चौक, ज्योति प्रकाश चौक समेत अन्य इलाकों में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी। वहीं हर पूजा समिति के मूर्ति के साथ अधिकारी और पुलिस की टीम चल रही थी । मूर्ति विसर्जन के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए आलाधिकारी हर गतिविधि पर नजर रख रहे थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!