संतोष ओझा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल रेल मंत्री को सौंपा ज्ञापन

बक्सर अप टू डेट न्यूज़:संतोष ओझा के नेतृत्व में पूर्वांचल मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर छठ महापर्व के समय प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर विशेष सहायता केन्द्र खोले जाने के लिए निवेदन किया।
दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष संतोष ओझा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रुप से छठ महापर्व के पावन अवसर पर व्रतधारियों एवं श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम बनाने हेतु प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर विशेष सहायता केन्द्र खोले जाने के लिए निवेदन किया गया।
प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली भाजपा के कार्यालय मंत्री बृजेश राय, पूर्वांचल मोर्चा प्रभारी विपिन बिहारी सिंह, सह प्रभारी कौशल मिश्रा एवं मनीष सिंह, मोर्चा महामंत्री संजय तिवारी एवं विशाल सिंह चंदेल और आशीष कुमार शामिल थे।
ज्ञापन में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं श्री अश्वनी वैष्णव के कुशल नेतृत्व में ट्रेनों के विशेष 12000 फेरों की घोषणा करने के लिए धन्यवाद दिया।
ज्ञापन में निवेदन किया गया है कि बिहार चुनाव के वक्त ही छठ महापर्व भी है और दिल्ली-एनसीआर सहित आस पास के इलाके जैसे नोएडा, गाज़ियाबाद, मेरठ, सोनीपत, गुड़गांव, फरीदाबाद इत्यादि क्षेत्रों में भी भारी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं। यदि एनसीआर के स्टेशनों से भी ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी जाये तो दिल्ली में छठ पूजा यात्रियों की संख्या का दबाव कम हो जायेगा।
ज्ञापन में बताया गया कि साथ ही राजधानी दिल्ली एवं एनसीआर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर व्रतधारियों एवं श्रद्धालुओं के लिए रेलवे मंत्रालय द्वारा अलग से सहायता-सुविधा केंद्र बना दिये जाएं तो इसका बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।







