होटल के कमरे में मिला रस्सी के सहारे लटकते युवक का शव
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- गुरुवार की दोपहर बक्सर के एम्बेसडर होटल में बन्द युवक की शव को परिजनों के सामने गेट तोड़ कर निकाला गया।युवक कमरे के पंखे से सफेद प्लास्टिक की रस्सी से लटका हुआ था।कमरे में शव के निचे से दरवाजे तक काफी मात्रा में खून पसरा हुआ था।परिजनों के सामने वीडियो ग्राफी के साथ कमरे को पूरी तरह से खंगाला गया।कही कोई सुसाइड नोट नही मिला है। जो भी समान कमरे से बरामद किया गया सभी को सील कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि रस्सी पर झूले युवक का हांथ कटा हुआ है।पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज इस मौत की जांच में जुट गई है।
बता दे कि बुधवार को बक्सर जिले के एम्बेसडर होटल के एक कमरे से बदबू आने और दरवाजे से खून निकलने से होटल संचालक द्वारा पुलिस को सूचना दे मौके पर बुलाया गया।कमरे में ठहरने वाले युवक की पहचान छपरा जिले के सलेमपुर निवासी 29 वर्षीय अनुपम कुमार सिन्हा के रूप में किया गया था।
जिसकी जनकारी पुलिस परिजनों को दी गई तो कहा कि जब तक हम लोग नहीं पहुंचे तब तक कमरे का दरवाजा नहीं खोला जाए।जिनके आने के बाद वीडियो ग्राफी के साथ कमरे कें गेट को तोड़ा गया तो कच्छे और बनियान में फंदे से शव लटकता पाया गया।वही पर्स से एक मेमोरी चिप भी बरामद हुआ है।


