दानापुर रघुनाथपुर पैसेंजर ट्रेन का बक्सर स्टेशन से विधिवत परिचालन हुआ आरम्भ
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | शुक्रवार को दानापुर-डीडीयू रेलखंड स्थित टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन पर दानापुर-बक्सर सवारी गाड़ी 03277/78 का ठहराव होने पर रेल यात्रियों में ख़ुशी की लहर है|
पहले यह ट्रेन का परिचालन दानापुर से रघुनाथपुर तक था, यह ट्रेन रघुनाथपुर से बक्सर तक इंप्टि कोचिंग के रूप में चलने लगी। इंप्टी कोचिंग के कारण इसका स्टेटस भी नही दिखता था, साथ ही टुड़ीगंज, डुमरांव और बरूना जैसे रेलवे स्टेशनों पर प्रतिदिन रुकने के बावजूद इसके आवागमन की कोई घोषणा नही होने के साथ टिकट भी नहीं कटता था।
इसका ठहराव कई स्टेशनों पर भी अधिकृत रूप से मिलें. समिति सदस्यों ने विभागीय उच्चाधिकारियों को पत्राचार किया था. जिसके बाद इसके एक्सटेंशन की घोषणा कर दी गई.यह ट्रेन बक्सर से रघुनाथपुर के बीच कमर्शियल रूप से चलने के साथ सभी स्टेशनों और हॉल्ट से इसका टिकट भी कटने लगा है। सभी स्टेशनों पर अनाउंसमेंट शुरू हो गया|