पंडाल के सामने फायरिंग करने वाला अपराधी पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर कलेक्ट्रेट रोड में दशहरा के दिन पंडाल के सामने फायरिंग करने वाला समेत अन्य मामलों में वांछित अपराधी शहर के ज्योति प्रकाश चौक से देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ बक्सर नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसपी मनीष कुमार ने बताया की रविवार को सूचना मिली कि ज्योति चौक के पास एक व्यक्ति हथियार के साथ संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एसडीपीओ बक्सर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । उक्त टीम द्वारा ज्योति चौक के आस-पास घेराबंदी कर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में मित्र लोक कॉलोनी अशोक नगर का रहने वाले अखिलेश सिंह का पुत्र अंकित यादव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 01 देशी पिस्टल, 03 जिन्दा कारतूस एवं 01 मोबाईल फोन बरामद किया गया।
इस संबंध में नगर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अपराधी द्वारा अन्य कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। इसके ऊपर नगर थाना में दो और मुफसिल थाना में दो तथा औद्योगिक थाना में एक मामला दर्ज है। छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष नगर संजय कुमार सिन्हा के अलावा नगर थाना के सशस्त्र बल व डीआईयू की टीम शामिल रही।