देशी कट्टा, कारतूस व धारदार हथियार के साथ रेलवे प्लेटफार्म से अपराधी गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़| बक्सर रेलवे प्लेटफार्म नंबर 2 -3 के पश्चिमी छोर पर बने यात्री शेड से एक संदिग्ध अवस्था में घूम रहे व्यक्ति को आरपीएफ ने पकड़ा है। पकड़े व्यक्ति की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से देशी कट्टा, कारतूस और धारदार हथियार बरामद हुआ। आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर जीआरपी को सुपुर्द कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ पोस्ट बक्सर के अधिकारी एवं जवानों द्वारा रात्रि गश्त कर रही थी। उस वक्त समय लगभग 2:00 बजे गाड़ी संख्या 13201 पटना लोकमान्य तिलक प्लेटफार्म संख्या दो से खुल रही थी, उसी प्लेटफार्म पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे व्यक्ति के ऊपर संदेह होने पर उसे रोका गया तो वह तेजी से भागने लगा। जिसे घेरकर पकड़ लिया गया। जिसके पास कमर में छुपाया हुआ एक अदद 315 बोर का देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, लगभग 15 इंच का एक धारदार हथियार गुप्ति तथा एक कीपैड मोबाइल बरामद किया गया।
अवैध हथियारों के बारे में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, तब संदेह हुआ कि अवैध हथियार गोली तथा धारदार हथियार चाकू के साथ किसी चोरी या लूट का वारदात करने के उद्देश्य से रात्रि में घूम रहा है। आरपीएफ अधिकारी द्वारा मौके पर ही अवैध हथियारों को जप्त किया गया। तथा लिखित एफ आई आर के साथ जप्त हथियार गोली व पकड़े गए व्यक्ति को जीआरपी थाना बक्सर मे सुपुर्द कर दिया गया।
पकड़े गए व्यक्ति के बारे में जीआरपी थाना बक्सर में रिकार्ड खंगाला गया तो वह कई चोरी, लूट एवं आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। गिरफ्तार व्यक्ति मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चक्रहंसी गाँव निवासी स्व. राम दुलार यादव के पुत्र अशोक यादव है।


