वृक्षारोपण कर मनाया गया सृजन दिवस, लगाए गए पीपल और आम के पौधे
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | धम्मविजय महोत्सव का समापन बुनियादी विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर मनाया गया। कार्यक्रम शिक्षक गोपाल जी के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम संयोजक युवा सम्राट ऋतुराज मौर्य ने बताया कि सृजन दिवस के दिन अखंड भारत के शुरुआती 10 सम्राटों के सम्मान में 10 पेड़ लगाए गए। जिसमें पांच पीपल और पांच नीम के थे। उन्होंने कहा कि किसी भी महोत्सव का समापन पर्यावरण के लिए वृक्ष लगाकर करना चाहिए। वृक्षों का पर्यावरण बचाने में अमूल योगदान है।
गोपाल जी ने कहा कि वह बच्चों को पर्यावरण का महत्व समझाते हैं पढ़ाई के दौरान वृक्षों की देखरेख का प्रशिक्षण भी देते हैं। अध्यक्ष अखिलेश ठाकुर ने बताया कि हम लोग जब बुनियादी स्कूल में पढ़ते थे तो हमारे सीनियरों में वृक्षारोपण किया था और आज हमलोग वृक्षारोपण कर रहे हैं, साथ ही हमें बच्चों को ऐसे पर्यावरण का महत्व बताते हुए शिक्षित करना है कि वह आगे भविष्य में वृक्षारोपण करते रहें।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में बुनियादी स्कूल के सभी शिक्षक-छात्रों के साथ रंजीत सर, प्रियेश सर, ऋषिकेश मौर्य, राज सिंह, गणेश सिंह, अमित अमन, जादूराई कुशवाहा, विक्की शाक्य, संतोष सर, सम्राट सुनील कुमार, ज्योति प्रकाश, सत्यम पांडे, राजू यादव ,मिथिलेश सिंह आदि उपस्थित रहे।