राशन नहीं मिला तो किया शिकायत, दुकानदार ने मारी दी गोली
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | औद्योगिक थाना क्षेत्र का अहिरौली गांव शनिवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पीडीएस दुकानदार के मनमानी तथा खाद्यान्न नहीं देने की शिकायत एसडीओ से करने से खार खाए दबंगों ने पीड़ित के दरवाजे पर लाठी डंडे तथा हरवे हथियार के साथ मारपीट शुरू कर दी।
इस दौरान शिकायतकर्ता उनसे जान बक्श देने की अपील कर रहा था। लेकिन दबंगों ने उसके सीने में गोली उतार दी। जबकि उसके भाई तथा घर के एक अन्य युवक को लाठी डंडे से पीट अधमरा कर दिया। पुलिस सुत्रो के अनुसार लोगो ने बताया कि आरोपियों के द्वारा 12 राउंड फायरिंग की गई है। जिससे गांव में भगदड़ मच गई तथा लोग अपने दरवाजे खिड़कियां बंद कर घर में दुबक गए।
गोली लगने से जख्मी पीयूष चौबे उम्र 22 वर्ष पिता अजय शंकर चौबे को बक्सर सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अहिरौली का शिव नारायण यादव पीडीएस दुकान का संचालन करता है। वह ग्रामीणों को कभी भी समय पर खाद्यान्न नहीं देता था। जख्मी रोहित चौबे ने बताया कि उसके भाई पियूष ने इसकी शिकायत बक्सर एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्र से की थी। इसके बाद से ही शिवनारायण कंप्लेन वापस लेने का दबाव बना रहा था। इस मसले पर दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद जारी था। दो दिन पहले इस मामले में गांव में पंचायती भी हुई थी।
एसपी नीरज कुमार सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जख्मियों का इलाज करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घायल रोहित के फर्द बयान पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। फिलहाल सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हो चुके है।