राजपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पुष्प अर्पित करते हुए दिया श्रधांजलि
बक्सर अप टू डेट न्यूज़, सिमरी | सिमरी थाना क्षेत्र के छोटका राजपुर गाँव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ। उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के पिता स्व विंध्याचल सिंह के निधन के खबर सुनकर पहुंचे थे।
श्रधांजलि देते हुए उन्होंने ने कहा कि कुछ चीज़ें मनुष्य के हाथ में नहीं होती, उन्ही में से एक है ‘मृत्यु’ किसी क़रीबी के निधन का दुःख असहनीय होता है मगर इसी दुख यदि कोई अपने खास आपके साथ खड़ा होता है तो दुख व संवेदना बहुत कम हो जाता है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार थी कही कोई चूक न हो जाय। उतरप्रदेश के लखनऊ से लेकर बलिया जिले के प्रशासनिक अधिकारियों एवं बिहार की राजधानी पटना से लेकर बक्सर जिला के प्रशासनिक अधिकारियों का दौड़ भाग शुरू हो गया।
बुधवार की दोपहर 2ः52 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हैलिकॉप्टर छोटका राजपुर गांव स्थित मध्य विधालय के प्रांगण में उतरा उसके बाद कड़ी अतिरिक्त बलों की सुरक्षा के साथ कार सें शोक संबत परिवार मंत्री दयाशंकर सिंह के घर पहुंचे। जहाँ उनके पिताजी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रधांजलि देने के बाद कुछ मिनटों तक वहां बैठे रहे है उसके साथ सहयोगी मंत्री एवं उनके परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और परिजनों को सांत्वना के तौर पर कहा कि जिंदगी का यदि एक अंतिम सत्य है जिसे हर कोई को स्वीकार करना पड़ता है इससे अछूता कोई नहीं है ईश्वर आपलोगों को सहनशक्ति बढा़ये।