छपरा का युवक होटल के कमरे में कर लिया आत्महत्या
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- शहर के गोलंबर स्थित एक होटल में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना होटल कर्मियों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुच कर मामले की जांच में जुट गई। शव को परिजनों की मौजूदगी में कमरे से बाहर निकालने की बात बताई जा रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार छपरा जिला निवासी विपिन कुमार सिन्हा के पुत्र अनुपम कुमार मर्चेंट नेवी में कार्यरत है। वह शहर स्थित अम्बेसडर होटल में एक कमरा लिया। वह अंदर गया तो दो दिनों तक बाहर नही निकला। जिसके बाद होटल कर्मियों की चिंता हुई और कमरे के पास पहुँचकर दरवाजा खटखटाया। लेकिन कुछ आवाज नही आया। वही अंदर से दुर्गंध भी आ रहा था। जिसके बाद कर्मियों का शक हुआ कि युवक आत्महत्या कर लिया है। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी।
मौके पर पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने इसकी सूचना उसके परिवार वालों दे दी है। शव को परिजनों के सामने ही अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।