पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में बक्सर एसपी
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिले में नए साल पर बक्सर के नये SP ने कमान संभालते ही 100 लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल लौटाया। मोबाइल पाने वाले के चेहरे पर अपनी गुम हुए मोबाइल फोन पाकर खुशी झलकती दिखाई दिया। गुम हुए मोबाइल वितरण करने का यह आठवां चरण है। साथ ही नए SP मनीष कुमार ने बक्सर के विधि व्यवस्था को और तटस्थ और अपराधियों पर नकेल कसे जाने को लेकर बेहतर काम करने का उम्मीद जगाई है।
बक्सर के पूर्व SP नीरज कुमार द्वारा यह पहल जिले में शुरू की गई थी।अभी तक चोरी और छीने गये मोबाइल को उसके असली मालिक को 7वीं बार तक नीरज कुमार द्वारा वितरण किया जा चुका है।8वीं बार बक्सर की कमान संभालते हुए पहली बार कर्यालय पहुंचे SP मनीष कुमार ने 100 लोगो का गुम और चोरी हुई मोबाइल को लौटाया।जिसमें UP बिहार के लोग मौजूद थे|
गौरतलब है कि इस अभियान का यह आठवां चरण है जिसमें अब तक 1000 लोगों को उनका चोरी और गुम हुआ मोबाइल फोन रिकवरी कर पुलिस ने लौटा दिया है।