बक्सर का अपराधी लोडेड तमंचे के साथ यूपी में गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बक्सर से यूपी के रसड़ा गए टॉवर बैट्री चोरी गए अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से आठ चोरी के बैट्री व दो लोड़ेड तमचा व कारतुस बरामद पुलिस ने बरामद किया है। रसड़ा कोतवाली पुलिस को यह सफलता गुरूवार की शाम मिली।
![buxar ads](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-05-at-3.56.12-PM.jpeg)
जब प्रभारी निरीक्षक योगेश यादव व उप निरीक्षक सीपी कश्यप पुलिस फोर्स के साथ सिंगही चट्टी के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान सूचना मिली कि राघोपुर चट्टी के पास चोरी की टावर की बैटरी के साथ कुछ व्यक्ति मौजूद है। जो कहीं ले जाने के फिराक में है।
खड़े युवकों से पास प्लास्टिक की बोरी को सर्च किया गया तो उसमें आठ अदद काले रंग की बैटरी बरामद हुई। जिसके बाद उनके वॉड़ी को सर्च किया गया तो उनके पास 34 हजार 300 रूपए नकद, चार मोबाइल के साथ दो तमंचा व चार कारतूस बरामद हुआ है। बक्सर जिले सिमरी थाना क्षेत्र अर्न्तगत तिलक राय का हाता ओपी के स्थानीय निवासी धुरन्धर यादव के साथ स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अहिरपुरा निवासी शिवकुमार राजभर, बनियाबांध निवासी दीपक उर्फ दीपू राजभर, व चन्दन राजभर को गिरफ्तार किया गया।
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2023/12/153-1024x1024.jpg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2020-07-12-at-9.37.18-AM-1024x440.jpeg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-08-30-at-12.41.50-PM.jpeg)