भवन निर्माण इंजीनियर निकला घूसखोर, देर रात निगरानी का छापा
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बिहार के घूसखोर इंजीनियर संजीत कुमार के बक्सर चरित्रवन स्थित पुश्तैनी आवास पर शुक्रवार की रात बहुत ही गोपनीय तरीके से छापेमारी की। यहां तक कि यहाँ के जिला पुलिस को भी इसकी भनक नही लग पाई। जहां विजिलेंस की टीम ने देर रात तक छापेमारी अभियान चलाया। जानकारी के अनुसार आवास से भारी मात्रा में करोड़ों रुपये बरामद हुए है। इसके अलावा निगरानी विभाग की टीम कई अन्य महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को भी खंगालने में जुटी हुई है।
फिलहाल बक्सर स्थित घूसखोर इंजीनियर संजीत कुमार के आलीशान मकान में सन्नाटा पसरा हुआ है।मुहल्लेवासियों ने बताया कि किसी से कोई खास रिश्ता नही रखते थे।लेकिन छापेमारी की सूचना पर अगल बगल के लोग हतप्रभ हैं । आम चर्चा है कि चरित्रवन इलाके में सबसे खूबसूरत दिखने वाला मकान का मालिक काला धन का भी मालिक है ।
घूसखोर इंजीनियर के आवास में उनके पिता कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि देर रात करीब 2 बजे एक टीम आई थी। उनके पुत्र के कमरे की चाभी उनके पास नही होने पर पूरे घर की तलाशी के बाद टीम ने उस कमरे का ताला तोड़ कर जाँच की एक सीजर बना कर उसपर उनका हस्ताक्षर ले कर गई हैं। इंजीनियर के पिता बताते है कि घर का कोई सामान नही ले गई है। बुजुर्ग होने के कारण हम कुछ खास समझ नही पाये। क्या कुछ बरामद हुआ है, अभी निगरानी विभाग ने इसका कोई खुलासा नहीं किया है।