23 मई को बक्सर आएगी बीएसपी सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो बहन मायावती का लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पहली बार बिहार की धरती पर आगमन हो रहा है। मायावती 23 मई को आईटीआई मैदान बक्सर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी। उक्त जानकारी आज बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीएसपी के उम्मीदवार अनिल चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि अपने व्यस्ततम समय में से बहन मायावती ने बक्सर के बहुजन समाज के लिए अपना समय निकाला है और 23 तारीख को उनका आगमन बक्सर की भूमि पर हो रहा है। इसलिए हम बहुजन समाज बहुजन समाज समेत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान में आस्था रखने वाले तमाम लोगों से आग्रह करते हैं कि आप सभी बड़ी संख्या में जुट कर आए और दलित, गरीब, वंचित, शोषितों की देश में एकमात्र उम्मीद बहन मायावती की जनसभा को सफल बनाएं।

अनिल चौधरी ने कहा कि बहन मायावती देश में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम जी के सपनों को साकार करने के लिए की जान से जुटी हुई है। आज जब देश में दो तरह की शक्तियां मुंह फैलाए खड़ी है और देश के संविधान के नाम पर लोगों का वर्ग लाने का काम कर रही है। उनसे मुकाबला को एकमात्र नेता बहन मायावती मजबूती से मैदान में है। हम सबों को उनका समर्थन करना है और अपना एक-एक वोट बसपा के चुनाव चिन्ह हाथी छाप पर देकर दलित शोषित और वंचितों की आवाज को बुलंद करना है। उन्होंने कहा कि इस मीटिंग में बहन मायावती जी की रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई। वहीं पप्पू यादव के समर्थन पर अनिल कुमार ने कहा की उसके समर्थन से बहुजन समाज पार्टी को बल मिला है, बसपा और मजबूती से बक्सर में चुनाव लड़ रही है और इस बार बक्सर बहुजनों का होगा।

वही संवाददाता सम्मेलन में चुनाव प्रभारी चक्रवर्ती चौधरी, प्रदेश महासचिव सह चुनाव स्टार प्रचारक लालजी राम, जिला अध्यक्ष सुभाष गौतम, प्रदेश महासचिव संजय मंडल, प्रदेश महासचिव डॉ रंजन पटेल , शिव बहादुर पटेल और मनजी यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे |

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!