छात्र -छात्राओं पर पुलिस की बर्बर लाठीचार्ज निंदनीय : छात्रसंघ प्रतिनिधि
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | वीरकुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा में सीनेट की बैठक से पहले छात्र नेताओ ने जमकर विरोध जताया। छात्रों के बवाल को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने जमकर लाठी भांजी है।जिसमे दर्जनों छात्र नेता जख्मी भी हुए| सीनेट की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के राज्यपाल भी पहुंचे हैं। बाहर छात्रों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। कुछ छात्रों का सिर भी फट गया है। कुछ नाले में गिरे नजर आए। छात्रों के साथ साथ छात्राओं पर भी पुलिस ने लाठियां भाजी| जिनमे कई घायल हो गई|
सीनेट की बैठक से पहले एबीवीपी के कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर वीसी से मिलना चाहते थे। जिसमें छात्र संघ का चुनाव समेत कई मांगें शामिल थी। छात्रों को रोकने के लिए गेट बंद कर दिया गया था। छात्रों ने यूनिवर्सिटी गेट पर जमकर विरोध किया।
वहीं एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि छात्र अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके बाद छात्रों ने गेट को तोड़ दिया। उसके बाद छात्र और पुलिस में धक्का मुक्की हुई। लेकिन किसी भी छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज नहीं किया गया है। धक्का-मुक्की में चोटें आई हैं। जबकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि छात्रों पर लाठियां चटकाई जा रही है। इतना ही नहीं छात्रा को पुरुष पुलिस कर्मी पीट रहे हैं, जबकि पास ही महिला पुलिसकर्मी खड़ी है।
लाठी चार्ज का विरोध करते हुए महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय बक्सर से निर्वाचित छात्रसंघ प्रतिनिधि नितीश सिंह ने कहा की छात्र-छात्राओं पर इस तरह का लाठीचार्ज करना निंदनीय है| शांतिपूर्ण रुप से अपनी मांगों को लेकर वीसी और राज्यपाल से मिलने जा रहे निहत्थे छात्राओं पर बर्बरतापूर्ण तरीके से हुई पुलिस कार्रवाई से वर्तमान सरकार की संकुचित मानसिकता और बेटियों के प्रति सरकार की सोच का पता चलता है। राज्यपाल की उपस्थिति में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर छात्राें की आवाज़ को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।छात्रसंघ प्रतिनिधि मांग करती है कि इस घटना के लिए दोषी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों पर करवाई हो और छात्र छात्राओं के साथ न्याय हो।