सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बोलेरो, प्रोफेसर समेत कई जख्मी
बक्सर अप टू डेट न्यूज़|डुमरांव:- शुक्रवार की रात डुमरांव के महाराजा कोठी के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से बोलेरो ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें बोलेरो के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में बोलेरो में सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। इसमे दो लोग को गंभीर चोटे आई है।

जख्मियों की पहचान महर्षि च्यवन कॉलेज में पदस्थापित प्रो. रविभूषण मिश्रा, पैगम्बरपुर पंचायत के मुखिया वीरेंद्र पाठक, बोलेरो चालक कामेश्वर यादव एवं पूर्व बीडीसी भगवान दास माली के रूप में की गई।घटना रात नौ बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार लोग किसी बारात पार्टी में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान महाराजा कोठी के पास सड़क पर खड़े एक ट्रक में बोलेरो चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। राहगीरों द्वारा ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
नया भोजपुर ओपी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जख्मी द्वारा किसी तरह की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि रात में घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम वहा गई थी। लेकिन जख्मी अस्पताल जा चुके थे।


