जदयू के काम को भाजपा मंत्री ले लेते है क्रेडिट : प्रवक्ता
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जनता दल यूनाइटेड जिला इकाई बक्सर के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बक्सर जिले के को मेडिकल कॉलेज के रूप में सौगात दिया गया| इसके लिए मुख्यमंत्री को बक्सर जिला की ओर से बहुत-बहुत बधाई ।
आगे उन्होंने कहा कि बक्सर कलेक्ट्रेट सभागार बक्सर में मौजूद स्थानीय सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे के द्वारा कहा गया किया यह भारत सरकार की योजना है| इस पर प्रेम कुशवाहा ने कहा की 7 साल में अश्वनी कुमार चौबे के द्वारा मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास नहीं हुआ ,यहां के सांसद केवल जुमलेबाजी करके यहां की जनता को धोखा देने का काम किया है।
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में बेचैनी है क्योंकि यह लोग अग्निवीर हो चुके हैं इसलिए इनको पेट में दर्द हो रहा है कि बिहार में जो विकास हो रहा है | उसको किस प्रकार इस विकास को अवरुद्ध किया जा सके । इन लोगों को बिहार के विकास से किसी प्रकार का मतलब नहीं है।