BJP का मतलब सबसे बड़का झूठा पार्टी : तेजस्वी यादव
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके बाद ऐतिहासिक किला मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. जिस सभा में जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संविधान को बचाने एवं महंगाई ,बेरोजगारी , शिक्षा जैसे क्षेत्र में विकास करने के लिए इस बार महागठबंधन को मजबूती के साथ लायेंगे.
दोपहर 1:00 बजे किला मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं वीआईपी प्रमुख सन ऑफ मल्लाह कहे जाने वाले मुकेश सहनी के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. मुकेश साहनी ने कहा मैं आप सभी का बेटा हूं.इस बार देश के संविधान को कुछ लोग खत्म करना चाहते हैं. उन्हें हम खत्म करने की कोशिश करेंगे. आप सभी अपने मान सम्मान एवं संविधान की रक्षा के लिए महागठबंधन को मजबूत कीजिए.नरेंद्र मोदी के झांसे में नहीं आना है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा की हम लोग काम करने वाले लोग हैं जो कहते हैं वह करते हैं. जो काम 17 साल में नहीं हुआ हम लोगों ने 17 महीना में करने का काम किया है.बहुत से युवाओं को रोजगार दिया है. अगर इंडिया गठबंधन जीतेगा तो आने वाले 15 अगस्त को बेरोजगारी से आजादी दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे. पूरे देश में एक करोड़ सरकारी नौकरी देंगे. गरीब परिवार की बहनों को एक लाख रुपये का मदद करेंगे. साथ ही जो घरेलू गैस सिलेंडर है. जिसकी कीमत 1200-1500 रुपये है .उसको 500 रुपये करेंगे. शिक्षा और चिकित्सा मुफ्त होगा.
उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी सरकार बनती है तो 200 यूनिट फ्री बिजली देने का काम करेंगे.हमने सबको मान सम्मान दिया है. इस बार अपने संविधान व मान सम्मान के लिए सभी अगड़े, पिछड़े दलित एवं अल्पसंख्यक लोगों से मैं अपील करता हूं कि आप मजबूत बनाएं.
नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि इन्होंने दस वर्षों में देश के लिए झूठ बोला बक्सर को ठगने का काम किया. कोई भी एक काम बता दे जो बक्सर में विकास हुआ है.बीजेपी झूठो की पार्टी है.असली मुद्दा पढ़ाई,दवाई,रोजगार है.लेकिन यह मुद्दा गायब कर दिया है.बिहार को आज तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया. सेना में अग्नि वीर के नाम पर भर्ती लिए गए जवानों को कोई मान सम्मान नहीं मिलता है. इन्हें किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है. अगर सरकार बनती है तो सेना के जवानों को सम्मान मिलेगा.
इस मौके पर भाकपा के पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह,पूर्व राज्य सभा सदस्य नागेंद्र नाथ ओझा, डुमराँव विधायक अजीत कुशवाहा के अलावा अन्य सभी दलों के नेता मौजूद रहे.