दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने लूट लिया 3 लाख रुपये
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नगर थाना क्षेत्र के पी पी रोड में बाइक सवार अपराधियों ने दिन दहाड़े एक व्यक्ति से 3 लाख रुपये लूट लेने का मामला सामने आया है| घटना की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान करने के जुट गई है|

घटना के सन्दर्भ में मिली जानकारी के अनुसार सेवानिवृत पुलिस कर्मी काशी नाथ सिंह नगर थाना क्षेत्र के मुनीम चौक स्थित एसबीआई के मेन ब्रांच से दोपहर करीब 1.30 बजे रुपए निकालकर नगर थाना की तरफ जा रहे थे तभी मुनीम चौक से आगे बाइक सवार अपराधियों ने चर्च गेट के समीप तीन लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद उन्होंने नगर थाने को इसकी सूचना दी| जिसके बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी की फुटेज जांच कर रही है|
नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया की घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की जा रही है। चौक चौराहों पर भी सघन जांच चलाया जा रहा है।


