बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल दिखा लूट लिया 1 लाख 31 हजार रुपये

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | धनसोइ थाना क्षेत्र के गोगई डेरा के समीप एक माइक्रो फायनेंस कर्मी से 1 लाख 31 हज़ार 780 रुपये लूट लिए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल कनपटी पर सटाया और पैसों वाला बैग ले आराम से पिस्टल को लहराते हुए निकल गए। जिसके बाद कर्मी भागे भागे धनसोई थाना पहुंच सारी घटना की जनकारी दी। जिसके बाद से ही धनसोइ थाना कि पुलिस मामले की जांच के जुट गई। कई जगह वाहन जांच चलाया तो कई जगह पर छापेमारी भी की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना शाम 5 बजे की है | फायनेंस अरुण कुमार अपनी बाइक से सुबह 11 बजे लालाचक गांव में कलेक्शन के लिए गए हुए थे । वह प्रतिदिन कलेक्शन को जाते थे व श को बक्सर लौटते थे। अपराधियों को इस गतिविधि की जानकारी पहले से ही थी । इएलिये सुनसान जगह पर पहले से ही घात लागये बैठे थे। जैसे ही वह गोगई व गोसैसी डेरा के बीच पहुंचे । तभी तीन लोग सामने आ धमके और बाइक रुकवाकर कनपटी पर पिस्टल सटा दिया और कहा कि ये बैग हमे दे दीजिए। उसके बाद पल्सर बाइक पर सवार हो भाग गए। बता दे कि जिले में एक सप्ताह के अंदर दिन दहाड़े छिनैति का यह दूसरा मामला है। अभी 8 जुलाई को भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कम्हरिया के पास मछली व्यवसाई से 40 हजार की लूट हुई थीं। जिसमे अभी अपरधियों को पकड़ने में कामयाब नही हो पाई है। तभी मंगलवार की शाम धनसोइ थाना क्षेत्र 1 लाख 31 हजार 780 रुपये लूट आराम से चलते बने और बक्सर पुलिस को दूसरी चुनौती दे गए।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि मामले की जानकारी के बाद पुलिस जांच में जुट हुई है। कर्मी द्वारा थाने एफआईआर दर्ज कराया गया है ।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!