बाइक सवार अपराधियों ने युवक पर बरसा दी अंधाधुंध गोलियां
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नदाव गांव में दरवाजे के पास बैठे युवक पर बाइक सवार 5-6 की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें से एक गोली व्यक्ति के सिने को छूती हुई निकल गई। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन में परिजनों द्वारा उसे बक्सर सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया ।जहां अभी वह इलाजरत है।
वहीं इसकी सूचना मुफस्सिल थाने पुलिस को भी दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।बताया गया कि युवक अपने बहन के जगह पर चौकीदारी का काम करता है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार की रात 10:30 से 11:00 बजे के बीच बताई जा रही है सिमरी थाना क्षेत्र मानिक पुर निवासी उमाशंकर यादव उम्र 35 वर्ष मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नदाव गांव की चौकिदार सीमा देवी का भाई है।जो अपने जीजा के मौत के बाद अपने बहन के यहाँ रहकर सहयोग करता है। उमाशंकर यादव द्वारा बताया गया कि अपनी बहन के दरवाजे के पास बाहर बैठ कर मोबाइल चला रहा था। दो बाइक पर सवार अपराधी दरवाजे के पास रुक कर अंधाधुन गोलियां चलाने लगे कई गोलियां चला दी जिसमें से एक गोली उमाशंकर के सीने को छूती हुई निकल गई।जिससे वह मौके पर गम्भीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक द्वारा बताया गया कि गोली चलाने वाले में दो लोगो को पहचानते है।इसकी सूचना पुलिस को दी गई है।डॉक्टर द्वारा युवक की हालत अब सामान्य बताई जा रही है।
मुफस्सिल थानाअध्य्क्ष अमित कुमार द्वारा बताया गया कि सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। अभी तक घायल युवक द्वारा कोई थाने में रिपोर्ट दर्ज नही कराया गया है। आवेदन मिलने पर FIR दर्ज कर पुलिस आगे की करवाई करेगी।