ऑटो को बना दिया तहखाना, भारी मात्रा में शराब बरामद

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | डुमरांव थाना क्षेत्र के केनरा बैंक के पास खाली ऑटो से  भारी मात्रा में शराब बरामद की  गई। तस्कर द्वारा कमाई के के लिए ऑटो में तहखाना बना शराब तस्करी करता था। हालांकि शनिवार को दोपहर डीआइयू और एएलटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है।

घटना में पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस को सुचना मिली की यूपी से शराब भरकर डुमरांव की तरफ एक ऑटो आ रहा है। जिसमें बड़ी मात्रा में शराब की खेप है। जिसे एकवनी में खपाया जाना है। सूचना मिलते पुलिस अलर्ट हो गई।

पुलिस डुमरांव स्थित केनरा बैंक के पास वाहन जांच अभियान चलाने लगी। हर एक वाहनों की बारीकी से जांच किया जाने लगा। इसी दौरान एक ऑटो वहां पहुंची जिसका नम्बर बीआर44जीए5580 की तलाशी ली गई तो उसमें बने गुप्त तहखाने से कुल 744 शराब की बोतल बरामद किया गया।

एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि घटना के पश्चात शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए ऑटो के चालक विनोद यादव पिता टुनटुन यादव ग्राम एकवनी को थाना डुमरांव से गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वाहन एकवनी गांव के ही नारायण उपाध्याय की है।

वाहन को जब्त कर थाने भेज दिया गया है। एसडीपीओ ने तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में इस तरह की सख्ती और जांच अभियान परस्पर जारी रहेगी और पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!