कारीगर ने अपने कारखाने में की आत्महत्या

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | डुमरांव में एक युवक ने अपने कारखाना फंदे से लटक आत्महत्या कर ली। कारखाना में काम करने वाले मजदूरों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। युवक ने अपने बाएं हाथ का नश भी काटा था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गई है।

मृतक मैरेज हॉल डेकोरेट के लिए फाइबर की वस्तुओं को तैयार करता था।परिजनों का कहना है व्यवसाय में आर्थिक तंगी से परेशान थे। एक पुत्र और एक पुत्री है। घटना के बाद मृतक की पत्नी का भी रो रोकर बुरा हाल है।
घटना रविवार रात की है। हालंकि परिजनों को इसकी जानकारी सोमवार को मिली। मृतक संतोष कुमार (48) डुमरांव के कपिल मुनि गेट मोहल्ले का रहने वाले थे। जो फिलहाल में डुमरांव स्टेशन स्थित बाईपास रोड में पावर सब स्टेशन से दक्षिण एक किराए के मकान में फाइबर के डेकोरेशन वस्तु बनाने का काम कर रहे थे।
मृतक का बेटा रविरंजन कुमार प्रजापति ने कहा कि काम के प्रेशर को लेकर काफी परेशानी में थे, लेकिन कुछ दिनों से अपने व्यवसाय को लेकर आर्थिक तंगी की बात कह रहे थे। दो तीन जगहों पर मैरेज हॉल डेकोरेट का काम अपना चल रहा था। काम ले लिया गया था लेकिन जितने पैसे की आवश्कता थी वह जुट नहीं पा रहा था। एक दो जगह काम पूरा होने पर पैसा भी नहीं मिल रहा था। मांगने पर धमकी मिल रही थी जान से मारने की। जिससे वह कई दिनों से काफी परेशान थे। हमसे बोले थे कि बेटा पांच-छह लाख रुपए की आवश्कता है लेकिन पैसा जुट नहीं पा रहा है।
एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी छानबीन में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।



