बक्सर में 3 ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बक्सर रेल यात्रियों के लिए रेल मंत्रालय ने एक और खुशखबरी दी है। बक्सर रघुनाथपुर और चौसा में कुल 3 ट्रेनों के ठहराव की मंजूरी दी है। इसके लिए बक्सर स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और बक्सर के लोगों ने रेल मंत्रालय को धन्यवाद कहा है। रेलवे ने बक्सर के 3 स्टेशनों पर तीन ट्रेनों के ठहराव की अनुमति दी है।
जारी की गई अधिसूचना के अनुसार बक्सर स्टेशन पर अब इंदौर पटना एक्सप्रेस 19313/14, रघुनाथपुर में 13201/13202 लोकमान्य तिलक और चौसा में 12333/12334 हावड़ा-प्रयागराज विभूति के ठहराव को अनुमति मिली है।
बता दें कि कोरोना काल से ही जिले के स्टेशनों पर रुकने वाली अच्छी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। इसके कारण यात्रियों को परेशानी बढ़ गई थी। ट्रेनों का ठहराव बंद होने से स्टेशन से मूलभूत सुविधाएं भी नदारद हो गया। इसको लेकर रघुनाथपुर, डुमरांव, चौसा में लगातार यात्री कल्याण जैसे कई संस्थानों द्वारा स्टेशनों पर बंद हुए ट्रेनों का फिर से परिचालन बहाल करने को लेकर लगातार मांग जारी था। लेकिन रेल मंत्रालय को शायद लोकसभा चुनाव के नजदीक आने का इंतजार था।
जैसे ही लोकसभा का चुनाव का संभावित समय नजदीक आता गया। रेल मंत्रालय द्वारा एक तरफ जहां अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बक्सर के विभिन्न स्टेशनों को सवारने को लेकर शिलान्यास किया जाने लगा। वहीं रघुनाथपुर, डुमरांव, चौसा बक्सर में अच्छी-अच्छी ट्रेनों का ठहराव की मंजूरी भी दी गई है।