हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंका, दोस्त गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़,ब्रह्मपुर | बगेन थाना क्षेत्र के एक युवक को दोस्त ने घूमने के बहाने यूपी में ले जाकर अपने दोस्त की हत्या कर दी और साक्ष्य को छुपाने के लिए वहीं पर शव को गंगा नदी में फेंक दिया। इस मामले में 11 दिनों के बाद आरोपी युवक की हुई गिरफ्तारी के बाद हत्या का यह मामला उजागर हुआ।

बगेन थाना क्षेत्र के कैथी पंचायत अंतर्गत मठिया गांव निवासी अशोक यादव ने बगेन पुलिस के पास लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया कि मेरा बेटा सोनू कुमार यादव को उसका दोस्त मुरार थाना के कोंन्ही गांव निवासी रविंद्र कुमार यादव 13 अगस्त को अपने साथ घुमाने के लिए ले गया और घर वापस नहीं लौटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक रविंद्र यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी।
पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि सोनू की हत्या 13 अगस्त को ही छुरा मारकर कर दी और शव को यूपी के बलिया जिला अंतर्गत ब्यासी गांव के पास गंगा नदी में फेंक दिया। प्रभारी थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि अभियुक्त के स्वीकारोक्ति बयान के बाद शव को गंगा नदी में काफी खोजबीन करने के बाद भी बरामद नहीं हुआ। क्योंकि बाढ़ के कारण गंगा लबालब भर गई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके रिश्ते में एक लड़की से प्रेम प्रसंग का आरोप लगाते हुए सोनू का अपहरण कर हत्या कर दी गई। इस मामले में दूसरे आरोपी गुड्डू कुमार यादव की गिरफ्तार के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। 11 दिनों के बाद युवक की हत्या का खुलासा होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों को यह विश्वास नहीं हो रहा था कि उसका दोस्त हत्या कर सकता है।


