युवती पर एसिड अटैक,आधा चेहरा और दाहिना हाथ जला
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ ;- शहर में एक युवती पर एसिड फेंक दिया गया। युवती अपने पिता को बचाने आई थी। इसी दौरान पटीदारों ने हमला कर दिया। आनन-फानन में युवती को बक्सर सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। युवती के सिर पर गिरने से आधा चेहरा और दाहिना हाथ जला हुआ है।
सूचना पर पहुंची पुलिस घायल युवती व परिजनों से जानकारी लेने में जुटी है। युवती अभी कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस ने इसी बीच युवती के पिता को शराब के नशे में होने के संदेह पर हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए भेजा है।
पुश्तैनी संपत्ति के विवाद में हुआ था झगड़ा
जानकारी के अनुसार घटना रविवार दोपहर 2 बजे की है। शहर के आंबेडकर चौक के पास रहने वाले काली चरण और उनके चचेरे भाई शंकर वर्मा के बीच पुश्तैनी संपत्ति को लेकर पुराना विवाद है। इसी बीच अपने पिता को पिटता देखकर शैली कुमारी (19) बचाने पहुंची। इसी दौरान किसी ने तेजाब फेंक दिया|
मामले में नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि पीड़िता का बयान लिया जा रहा है। शराब का सेवन किए जाने की बात सामने आने पर युवती के पिता को भी हिरासत में लिया गया है। मेडिकल जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।