रेलवे स्टेशन पर उतरने में गिरा युवक, इलाज के दौरान मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | दानापुर मंडल के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत हो गयी। युवक की पहचान नया भोजपुर के उदय प्रताप सिंह, पिता कुंज बिहारी सिंह उम्र 39 वर्ष के रूप में हुई है।
घटना शुक्रवार की सुबह 10 बजे की है जहां युवक 13209 पटना-डीडीयू सवारी गाड़ी से बिहिया अपने किसी रिश्तेदार के यहां से अपने घर आ रहा था। जैसे ही वह डुमरांव स्टेशन के पैनल के पास ट्रेन से उतरा और उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसका दायां पैर व दाहिना हाथ कट गया। घटना कि सूचना मिलते ही जीआरपी पोस्ट प्रभारी अजय सिंह यादव, रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य राजीव रंजन सिंह और आरपीएफ के संजीत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे जिसके बाद युवक को इलाज के लिये तत्काल प्रभाव से डुमरांव के अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान ही युवक की मौत हो गयी।
रेलयात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में विभागीय मुलाजिमों की भी बड़ी अनदेखी उभरकर सामने आती है। उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म की ऊंचाई में कमी के कारण डुमरांव रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन यात्रियों को चढ़ने व उतरने में परेशानी हो रही है, लोग रोजाना चोटिल भी होते हैं, व अब यह समस्या यात्रियों को मौत के मुंह मे भी धकेल रही है। बावजूद इसके विभाग कोई भी सुनवाई नही कर रहा है। प्लेटफॉर्म की चौड़ाई तो बढ़ा दी गयी है लेकिन चौड़ाई बढ़ाना तब तक कारगर नही साबित होगा जबतक प्लेटफार्मों की ऊंचाई न बढ़ायी जाये।