विद्यालय के बाहर सांप ने छात्र को डंसा

बक्सर अप टू डेट न्यूज़:इटाढ़ी थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव में विद्यालय में पढ़ने गए छात्र की सर्पदंश से मृत्यु हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्रामपुर निवासी भरत चौहान के सात वर्षीय छात्र सूरज कुमार गांव के ही विद्यालय में पढ़ने गया था। जहां दोपहर में लंच होने पर विद्यालय से बाहर घुमने निकल गया। उसी समय घास में छिपा सर्प ने छात्र को डंस लिया।
शीघ्रता से परिजनों ने अस्पताल के बजाय झाड़ फूंक के चक्कर में लगभग गए। जिससे छात्र की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने लाश को लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेजा। इस घटना को लेकर परिजनों में शोक व्याप्त हो गई है।
Advertisement







