डेढ़ लाख के हेरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2023/04/Untitled-1-copy-2.jpg)
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बक्सर में हेरोइन तस्करी का नेटवर्क बढ़ते ही जा रहा है। 10 दिनों के अंदर लाखों रुपए कीमत के हेरोइन के साथ तस्कर पकड़े गए है। नगर थाने की पुलिस ने बुधवार को तकरीबन डेढ़ लाख रुपए के हेरोइन की खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक शांति नगर मोहल्ले का निवासी है। पुलिस द्वारा यह करवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया।
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Image-2023-02-23-at-3.25.53-PM-1024x1024.jpeg)
10 दिन में तीन तस्कर हेरोइन के साथ गिरफ्तार
पुलिस के द्वारा शांति नगर इलाके से 10 दिनों के अंदर यह तीसरी गिरफ्तारी है।17 अप्रैल को शांति नगर मोहल्ले के निवासी रवि साह उर्फ रौशन साह को 20 पीस कागज की पुड़िया में हीरोइन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसके बाद 18 अप्रैल को शांति नगर मोहल्ले के भानु चौहान को 17 पुड़िया हीरोइन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों SP मनीष कुमार के प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के द्वारा नगर थाना क्षेत्र के साथ-साथ जिले में बढ़ रहे मादक पदार्थों के तस्करों की चैन पर सवाल पूछा गया था। जिसके बाद एसपी के द्वारा तुरंत ही नगर थाने के थानेदार को बुलाकर उन्हें जल्द ही इस मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था।
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2023/12/153-1024x1024.jpg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2020-07-12-at-9.37.18-AM-1024x440.jpeg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-08-30-at-12.41.50-PM.jpeg)