ट्रेन से कटकर अधेड़ व्यक्ति की मौत, नही हो सकी पहचान
बक्सर अप टू डेट न्यूज़,डुमराँव | दानापुर-डीडीयू रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर मध्य रात्रि को ट्रेन से कटकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान अब तक नही हो सकी है। मृत व्यक्ति की उम्र करीब 51 वर्ष बतायी जाती है।
घटना स्टेशन के मेन लाइन पर सुधा बूथ के सामने रात्रि हुई। वृहस्पतिवार की अहले सुबह में रेल पुलिस को सूचना मिली कि मेन लाइन पर क्षत-विक्षत अवस्था मे एक शव पड़ी हुई है, जिसके बाद जीआरपी द्वारा सुबह 8 बजे शव को हटाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपने सूत्रों व रेल पुलिस की सहायता से शव के शिनाख्त करने की कोशिश की घटना की पुष्टि करते हुए जीआरपी पोस्ट प्रभारी अजय सिंह यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Advertisement